होम चुनाव दो बहनों की एंट्री से बिहार चुनाव में आया नया ट्विस्ट।

दो बहनों की एंट्री से बिहार चुनाव में आया नया ट्विस्ट।

0
Bihar Election rjd bjp jansuraj

खगड़िया की राजनीति में दो बहनों की एंट्री से बढ़ी हलचल

खगड़िया। खगड़िया की राजनीति एक बार फिर दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। यहां दो बहनें चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं।

पूनम देवी यादव, जो खगड़िया सदर विधानसभा से चार बार लगातार विधायक रह चुकी हैं, इस बार भी जदयू से अपनी दावेदारी ठोक रही हैं। पिछली बार यानी 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार छत्रपति यादव से मात्र तीन हजार मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, उनकी बहन कृष्णा कुमारी यादव बेलदौर विधानसभा से किस्मत आजमाने की तैयारी कर रही हैं। वर्तमान में वह खगड़िया जिला परिषद की अध्यक्ष और बेलदौर प्रखंड क्षेत्र संख्या 11 से जिला परिषद सदस्य हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि किसी भी परिस्थिति में बेलदौर से चुनाव लड़ेंगी—भले ही उन्हें किसी पार्टी से टिकट मिले या फिर निर्दलीय उतरना पड़े।

गौरतलब है कि पूनम देवी यादव का नाता जदयू से रहा है, जबकि कृष्णा कुमारी यादव पहले राजद से जुड़ी रही हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने राजद प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।

दोनों बहनों की सक्रियता से खगड़िया की राजनीति में मुकाबला रोचक हो गया है और आने वाले चुनावों में सियासी समीकरणों पर इसका सीधा असर पड़ना तय माना जा रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें